Events
108 सामूहिक कन्या विवाह सम्मलेन
निर्धन असहाय बेसहारा 108 गरीब कन्याओं के निशुल्क सामूहिक विवाह
ऐसे जरूरतमंद परिवार जो अपनी बेटियों का विवाह करने का सौभाग्य हमें देना चाहते हैं तो अपनी सुपुत्री का रिश्ता स्वेच्छा से तय करके जल्द से जल्द हमसे संपर्क करें
नोट बेटी के विवाह का खर्च संस्था ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा व हर बेटी को नया जीवन शुरू करने के लिए हर जरुरत का सामान उपहार स्वरुप दिया जाएगा
सनातन धर्म में कन्या के दान को सबसे बड़ा दान माना गया है कन्यादान का महत्व शास्त्रों में बताया गया है की जब कन्या के पिता शास्त्रों में बताये गए विधि विधान के अनुसार कन्यादान की रस्म निभाते हैं तो कन्या के माता पिता और परिवार को भी स्वभाग्य की प्राप्ति होती है
नोट बेटी के विवाह का खर्च संस्था ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा व हर बेटी को नया जीवन शुरू करने के लिए हर जरुरत का सामान उपहार स्वरुप दिया जाएगा
सनातन धर्म में कन्या के दान को सबसे बड़ा दान माना गया है कन्यादान का महत्व शास्त्रों में बताया गया है की जब कन्या के पिता शास्त्रों में बताये गए विधि विधान के अनुसार कन्यादान की रस्म निभाते हैं तो कन्या के माता पिता और परिवार को भी स्वभाग्य की प्राप्ति होती है